शराब की लत छुड़ाने के लिए कई तरीके
अपनाए जा सकते हैं, जैसे कि:
·
दवाएं
वैलियम, लिब्रियम, और एटिवन जैसी दवाएं शराब की लत छुड़ाने में मदद करती हैं. ये दवाएं मस्तिष्क की गतिविधि को धीमा करके
चिंता, बेचैनी, और अनिद्रा से राहत देती हैं.
दारू छोड़ने की सबसे अच्छी दवा कौन सी
है?
शराब की लत छुड़ाने के लिए वैलियम, लिब्रियम और एटिवन जैसी बेंजोडायजेपाइन का
अक्सर इस्तेमाल किया जाता है। ये दवाएँ
मस्तिष्क की गतिविधि को धीमा करके और चिंता, बेचैनी और अनिद्रा से राहत प्रदान
करके काम करती हैं। ओवरडोज़ या निर्भरता के विकास के जोखिम को रोकने के लिए इन
दवाओं की डॉक्टर द्वारा बारीकी से निगरानी की जानी चाहिए।
शराब की आदत
छुड़ाने के लिए होमियोपैथी में “एवेना सैटाइवा” काफी लोकप्रिय है। आमतौर पर ये ताकत बढ़ाने बाली दवाई मानी जाती है।
इसका कोई साइड इफैक्ट्स नहीं है।
डिज़ोन टैबलेट
10's में 'डिसल्फिराम' होता है, जो शराब की लत के इलाज के लिए इस्तेमाल किए जाने
वाले 'एंटाब्यूज' से संबंधित है। यह एक एंजाइम (एसिटाल्डिहाइड) को अवरुद्ध करके काम
करता है जो शरीर में शराब को तोड़ने में मदद करता है।
डिसल्फिराम गोलियाँ डिसल्फिराम एक ऐसी दवा है जो पदार्थ उपयोग विकार से पीड़ित
व्यक्ति को शराब पीने से बचने में मदद कर सकती है। यदि आप यह दवा लेते हैं और शराब
पीते हैं, तो इससे
अप्रिय प्रभाव होते हैं।
इस दवा से छूट
जाती है शराब की पुरानी लत शोधकर्ताओं ने पाया कि एप्रेमिलास्ट दवा (Apremilast Drug) का सेवन करने पर शराब पीने
शराब
की लत छुड़ाने का उपाय
1 500 ग्राम अजवायन को 7 लीटर पानी में 2 दिन के लिए भिगो कर रख दे | फिर इसे धीमी आंच में इतना
पकाए की पानी सिट कर 2 लीटर रह जाये | फिर पानी को ठंडा करके छान
ले और एक साफ़ बोतल में भर कर रख ले|अब जब भी शराब पीने की इच्छा करे 5 चम्मच इसको पिए|ऐसा करने से शराब की लत
जल्दी ही छुट जाएगी |
2 जब शराब पिने की इच्छा हो तब किशमिश का 1-1 दाना मुहँ में डाल कर चूसें।
किशमिश का शरबत पिने से दिमाग को भी ताकत मिलेगी और शराब छोड़ने की क्षमता आएगी।
3 अदरक के छोटे छोटे टुकड़े कर लो और उस मे नींबू
निचोड़ दो थोड़ा सा काला नमक मिला लो । अब इसको धूप मे सूखा लो सुखाने के बाद जब
इसका पूरा पानी खतम हो जाए तो इन अदरक के टुकड़ो को हर समय अपनी जेब में रखिये, जब भी गुटका, तंबाकू, पान मसाला, बीड़ी-सिगरेट , शराब का दिल करे या तलब लगे
तो आप एक अदरक का टुकड़ा निकालो मुंह मे रखो और चूसना शुरू कर दो । यह अदरक ऐसे भी
अदभुत चीज है आप इसे दाँत से काटो मत और सवेरे से शाम तक मुंह मे रखो तो शाम तक
आपके मुंह मे सुरक्षित रहता है । जैसे ही अदरक का रस लार मे घुलना शुरू हो जाएगा किसी
भी प्रकार के नशे की तलब ही नहीं उठेगी।
आपने
ये15
-20 दिन
लगातार कर लिया तो हमेशा के लिए नशा आपका छूट जाएगा ।
अदरक
में विशिष्ट ' सल्फर ' रसायन है जो इसको नशा से
मुक्ति में इतना प्रभावशाली बनाता है। यही सल्फरमिलकर , हमारे शरीर के भीतर ऐसे
हारमोनस को सक्रिय कर देता है, जो हमारे नशा करने की इच्छा को खत्म कर देता है । आधुनिक विज्ञान भी यह
मानता है की शरीर मे सल्फर की कमी होने पर मनुष्य नशा करता है या उसको उसकी तालाब
होती है । अगर हम इस सल्फर की कमी को बाहर से पूरा कर दें तो यह तलब खत्म हो जाएगी
!
4 इसे बनाने के लिए 18-20 जड़ी – बूटियों का प्रयोग किया जाता
है | सभी औषधियों को निश्चित
मात्रा में मिलाकर यह दवा तैयार की जाती है | इस दवा का कोई बुरा प्रभाव नहीं है यदि इसे शरीर
के वजन और स्वास्थ्य अनुसार दवा की मात्रा तयकर लिया जाता है | इस दवा का प्रयोग किसी का
शराब का नशा छुड़ाने, धूम्रपान का नशा छुड़ाने,और अन्य का नशा छुड़ाने
(जैसे गुटका, तम्बाकू) में प्रयोग किया जा
सकता है |
जड़ी – बूटियों का विवरण और मात्रा
निम्न है :-
--------------------------------------------------
गुलबनफशा
- 2 ग्राम
निशोध
- 4 ग्राम
विदारीकन्द
(कुटज) – 15 ग्राम
गिलोय
– 4 ग्राम
नागेसर
- 3 ग्राम
कुटकी
- 2 ग्राम
कालमेघ
- 1 ग्राम
भ्रिगराज
– 6 ग्राम
कसनी
- 6 ग्राम
ब्राम्ही
– 6 ग्राम
भुईआमला
- 4 ग्राम
आमला
- 11 ग्राम
काली
हरर - 11 ग्राम
लौंग
- 1 ग्राम
अर्जुन
- 6 ग्राम
नीम – 7 ग्राम
पुनर्नवा
- 11 ग्राम
कैसे
प्रयोग करे :-उपर दी गयी सभी जड़ी – बूटियों को कूट और पीसकर पाऊडर बना लें । एक
चम्मच दवा पाऊडर को एक दिन में दो बार खाना खाने के बाद पानी के साथ ले | इस दवा को खाने में मिलाकर
भी दिया जा सकता है | जैसे – जैसे नशे की लत कम होने लगे
इस दवा की मात्रा धीरे – धीरे कम कर दे | इस दवा का असर फ़ौरन पता
चलने लगता है और लगभग दो माह में पूरी तरह से नशे की लत खत्म हो जाती है लेकिन दवा
को कम मात्रा में और २-३ दिन के अंतर के लगभग ६ माह दे जिससे नशे की लत जड़ से
खत्म हो जाए
5 .करेले ( BITTER GOURD ) के पत्ते और करेला आपको शराब
की आदत से छुटकारा दिलाने में सहायक हो सकता है तथा आपकी ख़राब किडनी को भी ठीक कर
सकता है। जैसा कि हमने पहले बताया शराब पीने से किडनी ख़राब हो जाती है जिसके कारण
मृत्यु भी हो सकती है। शराब छोड़ने के लिए आपको प्रतिदिन सुबह करेले के पत्ते का रस
पी सकते हैं ( अगर पत्ते नहीं मिलते तो आप करेले का रस भी ले सकते हैं ) । आपको
प्रतिदिन 2 - 3
चम्मच
रास लेना है, इसका स्वाद कडुवा और बहुत
अच्छा नहीं होता है। परन्तु अच्छे स्वाद के लिए आप इसे 1 गिलास छाछ में मिलाकर पी
सकते हैं। यह उपचार आपको 25-30
दिन
करना है और हमको विश्वास है आपको निश्चित रूप से लाभ होगा, क्योंकि इससे कई लोगों को
फायदा हुआ है।
6 इस चमत्कारी उपाय से कई लोगों को फायदा हुआ है।
सामग्री
- 250 ग्राम मुनक्का
- 50 ग्राम काली मिर्च
- 100 ग्राम छोटी इलायची
- 5-6 टुकड़े दालचीनी
आप
मुनक्के में काली मिर्च, छोटी इलायची और दालचीनी
मिलाकर इसे मिक्सी में पीस कर पाउडर तैयार कर लें। इस पाउडर की छोटी-छोटी गोली बना
लें। जब भी आपको शराब पीने का मन करे तो आप एक गोली को मुंह में डालकर चूस लें। इन
गोलियों को चूसने से नशे के कारण आई हुई शरीर की कमजोरी दूर होती है और शराब पीने
को दिल नहीं करता।
7. दिन में तीन चार बार उबले हुए सेव खाने से शराब
के प्रति घृणा उत्पन्न हो जाती है और शराब पीने की आदत छूट जाती है। सेव का रस तीन
चार बार पीने और सेव अधिक खाने से शराब पीने की तलब नहीं लगती और शराब छोड़ना आसान
हो जाता है।
8. इस शराब की आदत छुड़ाने के लिए आपको खजूर सहायता
कर सकता है | इसके लिए आप को पानी में कुछ
खजूर लेकर दिन में दो तीन बार इसको पानी में घिसकर उस पानी का सेवन करना चाहिए, ऐसा करने से आपकी शराब पीने
की आदत छूट जाएगी |
9. शराब छुड़ाने का रामबाण उपाय: शिमला मिर्च का
जूसर में रस निकालकर इस रस का सेवन दिन में दो बार तीन तीन चम्मच की मात्रा में
खाना खाने के बाद करना चाहिए | ऐसा करने के बाद आपकी शराब पीने की तलब धीरे-धीरे
कम होती है इस प्रयोग को हफ्ता भर करने से आपकी शराब पीने की आदत पूरी तरह बंद हो
जाएगी |
10. मुनक्के में काली मिर्च, छोटी इलायची और दालचीनी
मिलाकर इसे मिक्सी में पीस कर पाउडर तैयार कर लें। इस पाउडर की छोटी-छोटी गोली बना
लें।जब भी आपको शराब पीने का मन करे तो आप एक गोली को मुंह में डालकर चूंसते रहें।
इन गोलियों को चूंसने से नशे के कारण आईं शरीर की कमजोरियां भी दूर होती हैं।ये
गोली शराब ही नहीं बल्कि अन्य नशे की प्रवृति से आपको छुटकारा दिलाने में आपकी मदद
करेगी।
11 अंगूरः अंगूर में विशुद्ध एल्कोहल होता है। शराब
पीनेवाले व्यक्ति को जिस समय शराब पीने की इच्छा हो उस समय उसे अंगूर खाने के लिए
दें। इससे शराब पीने की इच्छा कम होगी। यदि शराब पीनेवाला दृढ़ इच्छाशक्ति रखता हो
तो उसकी यह आदत धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी। इमली: 50 ग्राम इमली आधा किलो पानी
में दो घंटे भिगोकर मथ लें। फिर इसमें स्वादानुसार कोई भी मीठी चीज जैसे मिश्री या
शक्कर मिलाकर छान लें व पी जाएं। इस रस को पीने से शराब का नशा उतर जाएगा।
12 सिगरेट बीड़ी तम्बाकू छुड़ाने के उपाय
==========================
50 ग्राम अजवायन , 50 ग्राम सौंफऔर 25 ग्राम काला नमक मिलाकर बारीक
पीस लें। इसमें चार चम्मच नीम्बू का रस मिलाकर रात भर के लिए रख दें। अगले दिन
सुबह इस चूर्ण को गर्म तवे पर थोड़ा सूखा लें। इसे एक शीशी में भर लें। जब भी
तम्बाकू या सिगरेट की तलब लगे तो ये चूर्ण थोड़ा सा मुँह में डाल कर चूसें। कुछ
दिनों में तम्बाकू की लत छूट जाएगी। मन पर काबू रखें।
भाई
दीपक राघव -8383026803
केवल
व्हाट्सअप
See less
ConversionConversion EmoticonEmoticon